IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

मंडी शहर की गलियों में तारों के जाल न बनें जंजाल, एडीएम ने दिए तारों को व्यस्थित करने के निर्देश

एप्पल न्यूज़, मंडी

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने शिवरात्रि मेले के दृष्टिगत शहर की गलियों के ऊपर से बेतरतीब तरीके से गुजरती तारों के जाल को व्यस्थित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मेले में पधारे देवताओं के रथों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित हो और शहर की सुंदरता भी निखरे।

उन्होंने बीएसएनएल, बिजली बोर्ड और शहर के केबल ऑपरेटर्स के साथ आयोजित बैठक में इसे लेकर निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि गलियों में कम उंचाई पर तारों के जंजाल और यहां वहां लटकती तारें देव रथों की सुगम आवाजाही में अवरोध पैदा करती हैं। इसलिए तारों को व्यवस्थित करने की जरूरत है।
बैठक में सर्व देवता समाज शिव पाल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान के अलावा बीएसएनएल व बिजली बोर्ड के अधिकाकरी और शहर के केबल ऑपरेटर्स नेटवर्कों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत एडीएम ने यह भी बताया कि देवताओं के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उन्होंने मंगलवार को जिला राजस्व अधिकारी और सर्व देवता समाज के प्रधान शिव पाल शर्मा ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। राजीव कुमार ने कहा कि सर्व देवता समाज के साथ मिलकर प्रशासनप मेले में देवताओं एवं देवलुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था करेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2022 के लिए ऑडिशन 15 से 22 तक

Thu Feb 10 , 2022
एप्पल न्यूज़, मंडी मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2022 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 15 से 21 फरवरी तक मंडी में कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में 15 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होंगे।   यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जतिन […]

You May Like

Breaking News