बिलासपुर में विस्फोटक पदार्थ खाने से ब्लास्ट-बेसहारा बैल का जबड़ा हुआ लहूलुहान

एप्पल न्यूज, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर

जिला बिलासपुर के नगर पंचायत तलाई में एक दिल दहला देने वाला वाक्य फिर से सामने आया है ।एक आवारा बैल का
बुरी तरह से लहूलुहान होने का वीडियो सामने आया है।

\"\"

जिसमें एक बेसहारा बैल विस्फोटक के खाने से बुरी तरह से घायल हो चुका है विस्फोटक से उसका जबड़ा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया तथा आधा से ज्यादा फट चुका है।

यह जिला बिलासपुर का दूसरा मामला है इससे पहले 25 मई को झंडूता में एक गाय ने विस्फोटक खा लिया था जिसकी कुछ दिनों के बाद मौत हो गई थी ।

बुरी तरह से लहूलुहान हुए बैल का वीडियो सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए सरयाली खड्ड में विस्फोटक पदार्थ छुपा कर रखा था ।

बताया जा रहा है कि एक बेसहारा बैल ने जब इसे खाने के लिए मुंह में डाला तो अचानक फट गया जिससे बैल का जबड़ा बुरी तरह से घायल हो गया तथा बुरी तरह से फट गया है।

जानकारी के अनुसार जंगली जानवरों के अवैध शिकार के लिए कुछ लोग विस्फोटक आटे में छुपा कर रख देते हैं जिसे पशु अक्सर इसका शिकार हो जाते हैं घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।

जानकारी के अनुसार देर रात को बहुत जोर का धमाका हुआ धमाके की आवाज सुनकर लोगों को इसकी सूचना प्रधान राजेश कुमार को दी और फिर घटना स्थल का जायजा लिया गया और बैल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।लोगों ने इस तरह का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है इससे पहले 25 मई को एक घटना घटी थी जिसमें गाय ने विस्फोटक खा लिया था तथा कुछ दिनों बाद मर गई थी।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर बुशहर भाजपा ने SDM को सौंपा ज्ञापन- लवी मेला हो, केवल स्थानीय उत्पादों का व्यवसाय करने को दो अनुमति

Tue Nov 3 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर शहरी भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद कमल स्वरूप की अगुवाई में शहर का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडल अधिकारी नागरिक रामपुर से मिला जिसमें अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के आयोजन के बारे में उपमंडल अधिकारी रामपुर से अनुरोध किया गया। इस वर्ष सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना महामारी […]

You May Like

Breaking News