एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर 2 मार्च को भूतेश्वर महादेव मंदिर( शिवालय) में रामपुर नगर वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इसमें बी डी ओ रामपुर अभिषेक गर्ग )आई ऐ एस), डी एस पी रामपुर चन्द्रशेखर कायथ ने कन्या पूजन किया व भंडारा का प्रसाद बांट सर शुभारंभ करवाया भंडारे के दौरान उपस्थित शहर वासियों से भी सार्थक बातचीत की ।
मातृशक्ति द्वारा रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ किया गया व पूरीयां बनाकर सहयोग किया ।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महंत चिंतामणि दास महात्यागी , मुख्य सलाहकार कुलदीप गोस्वामी, सचिव विक्रांत बिष्ट , विनय शर्मा, स्वाति बंसल ,संजीव गोयल, सुशील बॉबी,भंडारे को सफल बनाने के लिए शहर वासियों और उपमंडल प्रशासन का धन्यवाद किया सुनील गुप्ता, अजय अग्रवाल, तन्मय शर्मा, आयुष शर्मा , सचिन शर्मा, रोहित घागटा, रामकुमार गुप्ता, अनिल मोकता, रुपेश गौतम आदि ने