एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
11 नवंबर से रामपुर बुशहर में होने वाले राज्यस्तरीय “लवी मेले” की सांस्कृतिक संध्या में इस बार बॉलीवुड सिंगर महालक्ष्मी अय्यर और श्रीराम अय्यर स्टार कलाकार होंगे। वहीं एक संध्या पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम होगी।
इसके अलावा एक सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर अमृत पाल सिंह धमाल मचाएंगे आयेंगे।
पहाड़ी संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए एक शाम “बुशहरी कलाकारों” के नाम भी रखी गई है।
युवा प्रतिभा को मंच प्रदान करने के मकसद से तीन दिनों तक चले ऑडिशन में प्रदेश भर से आए करीब 260 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इसमें से चयनित कलाकारों को भी सांस्कृतिक संध्या में परफॉर्म करने का अवसर मिलेगा।
लवी मेले के आमंत्रण कार्ड के अनुसार मेले की पहली संध्या में कौन मुख्य अतिथि होगा इसका कोई जिक्र नहीं। दूसरी संध्या में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, तीसरी बुशहर संध्या में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आखिरी संध्या में समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
उधर मेला मैदान के प्लॉट आवंटन में इस बार व्यापारियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। बस प्राइस ज्यादा होने के चलते व्यापारियों को मुनाफे का सौदा होता नहीं दिख रहा। इससे मेले के फीका रहने की संभावना बनी है।
वहीं महंगे प्लाट से इस बार स्थानीय लोगों को महंगा सामान मिलने की भी संभावना बन रही है। जिससे मेला फीका हो सकता है।