एप्पल न्यूज, रिकांगपियो किन्नौर
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दौरान राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा ने बतौर स्टार गायक अपनी कला से सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा। इसके अलावा कुमार साहिल एवम गौरव कौंडल ने भी अपनी कला से सभी को मनमोहित किया।
इस अवसर पर मिस किन्नौर प्रतियोगिता के तीसरे व चौथे राउंड का आयोजन किया गया जिसमें रूबी नेगी ने मिस किन्नौर का खिताब अपने नाम किया तथा सुनीता द्वितीय रनर-अप व सुरभी प्रथम रनर-अप रही।
महिला कल्याण परिषद की सलाहकार सुशीला नेगी ने मिस किन्नौर 2024, प्रथम रनर अप व द्वितीय रनर अप को क्राउन पहना कर सम्मानित किया।
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के तीसरे दिन महा-नाटी का भी आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी व उनकी धर्म पत्नी एवं महिला कल्याण परषद की सलाहकार सुशीला नेगी उपस्थित रहे।
इसके अलावा तीसरी सांस्कृतिक संध्या में किन्नौर के कलाकारों एवं हिमाचल के कलाकारों ने अपने हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध किया जिसमें अनिल शर्मा, रोजी शर्मा, रमना भारती, किशन वर्मा व तांत्रा बॉयज ने अपने गायन के माध्यम से सभी को थिरकने पर मजबूर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, एपीएमसी के निदेशक उमेश नेगी, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य डॉ. सूर्या बोरिस, पूह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम नेगी, कुलवंत नेगी, अधिवक्ता प्रताप नेगी, पंचायत जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।