एप्पल न्यूज, शिमला
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार को लेकर देश में दुष्प्रचार किया जा रहा है। हरियाणा चुनाव में भी और अब महाराष्ट्र चुनाव में भी प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं
हिमाचल का जिक्र किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा x पर लिखना कि हिमाचल सरकार में आर्थिक संकट में कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक है और हर कदम उठाए जा रहे हैं। कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले ही 28 तारीख को ही वेतन और पेंशन दे दिया साथ ही 70 वर्ष से ऊपर के सभी पेंशनधारियों को भत्ते दे दिए।
प्रदेश सरकार दुःखी है कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री दुष्प्रचार कर रहे हैं।
प्रदेश के विपक्ष की भी जिम्मेदारी बनती है कि जयराम प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति के बारे में अवगत करवाएं। क्या प्रधानमंत्री देश के हैं या फिर पार्टी विशेष के। यदि किसी सरकार की ऐसी स्थिति हो भी तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में केंद्र सरकार उस प्रदेश की मदद करे।
क्या आपदा के समय प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कोई मदद की। 9000 करोड़ के नुकसान में कोई मदद नहीं की।
बजट में हर तरह के वित्तीय प्रबन्धन का प्रावधान किया गया है। वोट की राजनीति के लिए इस तरह के बयान गलत हैं। प्रदेश सरकार ने दो साल में 5 गारंटियों को लागू किया है।