एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा एवं मंडी लोक सभा हल्के की सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा रामपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में आशा से बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस सम्मेलन के माध्यम से जो संदेश आम महिलाओं तक पहुंचाना चाहते थे उस में उन्हें सफलता मिली।
रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा उन्होंने इधर उधर से इकट्ठे कर भीड़ जमा करने की कोशिश नहीं की ,हमने एक संदेश दिया था कि महिला सशक्तिकरण के लिए एक
सम्मेलन रामपुर में आयोजित कर रहे हैं और इसमें सभी महिला मंडलों ने भाग लिया।
कांग्रेस अध्यक्षा ने बताया पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर के
कर्मचारी चिंतित है , कांग्रेस की सरकार हिमाचल में विधान सभा चुनाव के बाद बनने वाली है। सरकार बनते ही को बहाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा बहुत ही निराशाजनक रहा। प्रधानमंत्री से लोगों को काफी उम्मीदे व् आशाये थी कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो वह कुछ ना कुछ लोगों को पैकेज देकर जाएंगे। ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार पर 70 हजार करोड का जो कर्जा है उस में मदद करेंगे। लेकिन इसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ जिक्र नहीं किया और ना ही मुख्यमंत्री ने कोई
मांग रखी। हाल ही में रामपुर में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओ एवं
शिलान्यास अथवा उद्घाटनों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा यह सारे
कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने बताया कि अफसोस इस बात
का है कि जो पटिकाये उद्घाटन की लगाई गई उनमें स्थानीय विधायक का तक का
नाम नहीं था जबकि सभी कार्य एमएलए फंड से जुड़े थे।