SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

एसजेवीएन ने उत्‍तर प्रदेश में 75 मेगावाट की परासन सौर परियोजना की कमीशनिंग की आरंभ

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने घोषणा की कि कंपनी ने कानपुर, उत्तर प्रदेश के समीप जालौन जिले के कलपी तहसील में अवस्थित परासन सोलर पार्क में अपनी 75 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की कमीशनिंग आरंभ कर दी है। परियोजना को कमीशनिंग करने संबंधी प्रक्रिया को इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

नन्द लाल शर्मा ने कहा कि यह परियोजना दो जलविद्युत और दो पवन विद्युत परियोजनाओं के अलावा एसजेवीएन की कमीशनिंग होने वाली तीसरी सौर ऊर्जा परियोजना होगी और इस परियोजना की कमीशनिंग के साथ एसजेवीएन की स्थापित क्षमता अब 2091.5 मेगावाट हो जाएगी।

शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन ने 75 मेगावाट की परासन सौर ऊर्जा परियोजना को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के तहत 2.68 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर बिल्ड ओन और ऑपरेट के आधार पर हासिल की है।

इस परियोजना के निर्माण/विकास की लागत 392.3 करोड़ रुपए है। इसके लिए विद्युत खरीद करार उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षरि‍त किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि परियोजना से पहले वर्ष में 168.34 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में संभावित संचयी विद्युत उत्पादन 3919 मिलियन यूनिट होगा। इसकी कमीशनिंग से प्रति वर्ष लगभग 45.11 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

एसजेवीएन 4007.5 मेगावाट क्षमता की अन्‍य नवीकरणीय परियोजनाओं के साथ इस परियोजना को अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से कार्यान्वित कर रहा है।

परासन सौर ऊर्जा परियोजना के कमीशन होने के पश्‍चात, 4007.5 मेगावाट नवीकरणीय पोर्टफोलियो में से 179.5 मेगावाट क्षमता परिचालन में होगी, जबकि 1370 मेगावाट की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और 2458 मेगावाट की परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।

एसजेवीएन तीव्रता विस्तार एवं क्षमतागत वृद्धि कर रहा है और 42,000 मेगावाट से अधिक के वर्तमान पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता के अपने साझा विजन को प्राप्त करने के लिए अथक रूप से अग्रसर है।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल, मुख्यमंत्री व प्रतिभा सिंह ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

Mon Oct 24 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि प्रकाश का यह पर्व प्रसन्नता और बुराईपर अच्छाई तथा अंधकार पर उजाले की विजय का प्रतीक है। उन्होंने […]

You May Like