IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रामपुर के डंसा में मादा भालू पिंजरे में कैद, वन मंडल रामपुर की रैपिड रेस्क्यू टीम ने रचा कीर्तिमान

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

रामपुर / डंसा
हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल की डंसाइ पंचायत के ग्रामीणों को आखिरकार कई दिनों से जारी भय और दहशत से राहत मिल गई है। पालतू पशुओं पर लगातार हो रहे हमलों के बीच वन विभाग की रैपिड रेस्क्यू टीम (RRT) ने एक व्यस्क मादा भालू को पिंजरे में कैद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

भालू द्वारा पशुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में थे। स्थानीय लोगों की शिकायत और लगातार बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेते हुए वन मंडल अधिकारी (DFO) रामपुर गुरहर्ष सिंह ने तुरंत रैपिड रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजने के निर्देश जारी किए।

डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ललित भारती की अगुवाई में RRT की टीम ने इलाके का निरीक्षण कर रणनीति के तहत एक पिंजरा स्थापित किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम की मेहनत रंग लाई और पिछली रात एक व्यस्क मादा भालू को सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद कर लिया गया।

ऑपरेशन में शामिल वन रक्षक सरजीत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक थी, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, “मादा भालू को सुरक्षित पकड़ने से एक ओर मानव–वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को भी मजबूती मिलेगी।”

इस उपलब्धि पर सहायक उप-अरण्यपाल (AEO) वन मंडल रामपुर तेज सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में पहली बार किसी व्यस्क मादा भालू को सफलतापूर्वक पकड़ा गया है।
पिछले वर्ष इसी रैपिड रेस्क्यू टीम ने सराहन के रंगोरी गांव में तीन भालू के बच्चों को पकड़ा था, लेकिन इस बार व्यस्क मादा भालू को कैद करना और भी चुनौतीपूर्ण तथा ऐतिहासिक उपलब्धि है — जो टीम की विशेषज्ञता, साहस और पेशेवर दक्षता को दर्शाता है।

ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली और वन विभाग के प्रयासों की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने कहा —
“पिछले कई दिनों से पालतू पशुओं के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता थी। भालू के डर से गांव में दहशत का माहौल था। अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

वन विभाग और RRT का दिल से धन्यवाद — उन्होंने हमारी परेशानी को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की। DFO साहब और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम किया।”

भालू को अब नियमानुसार सुरक्षित ढंग से वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा।

प्रेस नोट

रामपुर वन मंडल द्वारा डांसा क्षेत्र में भालू–मानव संघर्ष का सफल प्रबंधन

रामपुर — हिमाचल प्रदेश वन विभाग के रामपुर वन मंडल ने डांसा बीट, स्नै गाँव क्षेत्र में उत्पन्न मानव–वन्यजीव संघर्ष की स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। विभाग द्वारा एक मादा हिमालयी काले भालू को सफलतापूर्वक जीवित पकड़कर सुरक्षित रूप से पुनर्वास की प्रक्रिया संपन्न की गई।

यह अभियान हाल में कुछ दिनों तक संचालित किया गया, जिसमें वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (RRT), पशु चिकित्सा दल तथा स्थानीय समुदायों के समन्वित प्रयासों की अहम भूमिका रही। इस अभियान की सफलता में स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रदत्त सतत सहयोग एवं सहभागिता को विभाग हृदय से सराहता है।

गुरहरश सिंह), IFS उप वन मंडलाधिकारी
रामपुर बुशहर ने बताया कि संघर्ष शमन हेतु अपनाई गई रणनीति

  1. जागरूकता एवं संवाद
    रामपुर वन मंडल की RRT द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नियमित संवाद स्थापित किया गया।

ग्रामीणों को जंगल से गुजरते समय अपनाए जाने वाले “क्या करें और क्या न करें” संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

रात्रि समय गौशालाओं अथवा जंगल की ओर जाते समय पर्याप्त रोशनी रखने एवं सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।

  1. सक्रिय निगरानी एवं संयुक्त गश्त
    संवेदनशील गांवों में RRT एवं फील्ड स्टाफ द्वारा निरंतर रात्रि गश्त की गई।

इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संयुक्त रात्रि गश्त (Joint Night Patrolling) आयोजित की गई, जिससे सतत निगरानी सुनिश्चित हुई एवं आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई।

भालू को मानव आबादी की ओर बढ़ने से रोकने हेतु उसके अस्थायी ठिकानों की पहचान कर शोर, पटाखों तथा अन्य सुरक्षित प्रतिकारक उपायों के माध्यम से उसे वन क्षेत्र की ओर मोड़ा गया।

  1. परंपरागत एवं आधुनिक तकनीकों का समन्वित उपयोग
    संघर्ष नियंत्रण हेतु स्थानीय परंपरागत तरीकों का प्रयोग किया गया, जिनमें गोबर के उपलों में मिर्च जलाकर धुआँ देना (Natural Repellent Smoke) प्रमुख रहा, जिससे भालू को आबादी से दूर रखने में सहायता मिली।

इसके साथ-साथ आधुनिक तकनीकों जैसे ANIDERS (Automatic Night Intrusion Detection & Repellent System) उपकरणों का उपयोग किया गया, जिनके माध्यम से ध्वनि एवं प्रकाश आधारित अलर्ट जारी कर भालू की घुसपैठ को पहले ही रोकने का प्रयास किया गया।

  1. तकनीकी हस्तक्षेप एवं ट्रैकिंग
    भालू की गतिविधियों पर सतत निगरानी हेतु कैमरा ट्रैप स्थापित किए गए।

सुरक्षित पकड़ सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगाए गए तथा आवश्यकता अनुसार उनकी तैनाती बदली गई।

ग्रामीणों को भालू की उपस्थिति के प्रति तत्क्षण सचेत करने हेतु रणनीतिक बिंदुओं पर ध्वनि-अलर्ट प्रणालियाँ कार्यशील रखी गईं।

  1. सुरक्षित पकड़ एवं पुनर्वास
    संघर्ष प्रभावित क्षेत्र से मादा भालू को सफलतापूर्वक सुरक्षित रूप से पकड़ा गया।

उसे पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में शांत (Tranquilize) कर चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।

पुनर्वास की समस्त प्रक्रिया नियमानुसार एवं पूर्ण सुरक्षा मानकों के अंतर्गत सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

यह अभियान हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का प्रथम उदाहरण है, जिसमें बार-बार मानव–वन्यजीव संघर्ष में संलिप्त एक स्वतंत्र रूप से घूमने वाली मादा हिमालयी काले भालू को जीवित पकड़कर सुरक्षित रूप से पुनर्वासित किया गया, तथा जिसमें स्थानीय समुदाय और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों द्वारा पारंपरिक ज्ञान एवं आधुनिक तकनीक का सफल समन्वय प्रदर्शित हुआ।

Share from A4appleNews:

Next Post

HPU की प्रो. ममता मोक्टा राज्य चयन आयोग की सदस्य नियुक्त, 6 साल रहेगा कार्यकाल

Tue Dec 9 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य चयन आयोग में नई नियुक्ति करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की प्रोफ़ेसर ममता मोक्टा को राज्य चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल छह वर्ष रहेगा। प्रो. ममता मोक्टा वर्तमान में डीन […]

You May Like

Breaking News