IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

बर्फबारी से खिले कारोबारियों के चेहरे, होटल से लेकर घुड़सवारी करने वालों की बढ़ी उम्मीदें, सैलानीयों के लिए होटलों में 30 से 40% की छूट

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिला के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी होने से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के सैलानी काफी संख्या में एडवांस बुकिंग कर चुके है।

आगामी दिनों में प्रदेश में सैलानीयों की संख्या में ओर बढ़ोतरी होने वाली है। जहां होटलों के कमरों की बुकिंग में तेजी आई है, वहीं साइट सीन के लिए टैक्सियों की बुकिंग से टैक्सी कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

घुड़सवारी और फोटोग्राफी से अपनी रोजी चलाने वाले कारोबारियों के चेहरे भी बर्फबारी से खिल गए है। पुरे साल में विंटर सीजन से अगले 6 महीने का गुज़र बसर करते है और इस वर्ष नवंबर महीने में ही बर्फबारी हो रही है जिससे उनके कारोबार में भी बढ़ोतरी होने वाली है।

स्थानीय व्यवसाईयो का कहना है कि पूरे साल विंटर सीजन का इंतज़ार रहता है इससे ना केवल होटल कारोबारी बल्कि छोटे छोटे कारोबारी घुड़सवारी व फोटोग्राफर के काम में भी इज़ाफ़ा होता है, 2 सालों से कोरोना की वजह से जितना नुकसान हुआ था उसकी भरपायी की उम्मीद लगाए सभी कारोबारी बैठे है।

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर सैलानियों की संख्या बढ़ी है, जल्दी बर्फबारी होने से सुबह से ही सैलानी एडवांस बुकिंग कर होटल चैक कर रहे है।

होटल में 30 से 40 फीसदी डिस्काउंट भी चला है जिससे ज्यादा संख्या में लोगों की क्वेरी आनी शुरू हुई है आगामी दिनों में इसमें इजाफा होने की पूरी संभावना है शिमला में पर्यटन कारोबार तेजी से रफ्तार पकड़ने वाला है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल चुनाव- 277 मतदान केंद्रों में 6% बढ़ा मतदान, 4 केंद्रों पर 50% से अधिक मतदान प्रतिशतता दर्ज- गर्ग

Wed Nov 16 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में 2017 में सम्पन्न विधानसभा चुनावों के दौरान 277 ऐसे मतदान केन्द्र थे जहां मत प्रतिशतता कम दर्ज की गई थी और इसी के दृष्टिगत निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए उत्सव (यूनिवर्सल ट्रांसपेरेंट इलेक्शन थ्रू सिस्टमिक अवेयरनेस […]

You May Like

Breaking News