एप्पल न्यूज़, कुमारसेन शिमला
ठंड से बचने के लिए रात को आग जलाकर अंगीठी को कमरे में ही छोड़ने से 2 मजदूरों को जान गंवानी पड़ी जबकि 7 मजदूर एभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
घटना शिमला जिला के कुमारसेन की है जहां कोटगढ़ क्षेत्र में जरोल पंचायत कर जबलपुर गॉव में कुलदीप मेहता के भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों नर शुक्रवार रात ठंड से बचाव के लिए बाल्टी में आग जलाई और फिर उसे अपने कमरे में सेंकने के लिए रख दिया। कुल 9 मजदूर आग सेंक रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर अंगीठी को वहीं रखकर कमरे में सो गए। दूसरे दिन जब मजदूर नहीं आए तो अन्य मजदूरों ने दरवाजा खटखटाया तो मुश्किल से विनोद और यशपाल ने दरवाजा खोला तो देखा सभी बेहोश पड़े हैं।
उन्हें तुरन्त सीएचसी कोटगढ़ ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने रमेश और सुनील को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य 7 मजदूरों अनिल,राजेंद्र, कुलदीप,राहुल,यशपाल, विनोद और कुलदीप को उपचार दिया जा रहा है।
घटना से हर कोई स्तब्ध है और हर तरफ चर्चा हो रही है।