IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

पर्यटन विभाग ने ट्रेकरों के लिए बनाई नई ‘एप्प’- रजिस्टर करें, कभी भटकेंगे नहीं पर्यटक, तुरन्त मिलेगी मदद- अमित कश्यप

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

पहाड़ों में कदमताल के शौकीन देश-विदेशी कई सैलानी प्रदेश में बिना पंजीकरण के कठिन व जोखिम भरे मार्ग में ट्रैकिंग के लिए निकल पड़ते हैं। ट्रेकर के रूट से भटकने के कई मामले सामने आ रहें हैं यहां तक कई जान भी गवाँ चुके हैं।

विभाग ने इन सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए एप्प बनाई हैं। इस एप्प पर रेजिस्ट्रेशन के बाद ट्रेकर को रूट की सही जानकारी मिलेगी।

पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि प्रदेश में ट्रेकिंग के लिए आए सैलानी बिना पंजीकरण के रूट पर चले जाते हैं। रूट की सही जानकारी न होने से कई बार वह मुसीबत में फंस जाते हैं।

पर्वतारोहियों की सुविधा के लिए विभाग ने एक ऐप बनाई है इसमें रूट की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें रेड,ऑरेंज व ग्रीन तीन श्रेणीयों में रुट्स को दर्शाया गया हैं। पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक उपलब्ध करवाया गया है।

एप्प में हिमाचल के सभी ट्रैकिंग रूट की जानकारी दी गई है। साल के कौन से समय में कौन सा रूट ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त है यह जानकारी भी इसमें दी गई हैं।

एप्प में पंजीकरण के बाद इसकी जानकारी संबंधित उपायुक्त व एसएचओ को मिल जाएगी और यदि ट्रेकरस का दल बताई गई समयावधि में नहीं लौटता हैं तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को मिल जाएगी।

जिससे रेस्क्यू में सहायता मिलेगी और समय रहते बचाव कार्य किया जा सकेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

विधानसभा के पास गाड़ी हादसे का शिकार रेलिंग तोड़ गाड़ी पेडस्ट्रिन की रेलिंग में फंसी, चालक घायल

Fri Nov 25 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला विधानसभा सभा के पास आज सुबह एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई। गाड़ी का चालाक हादसे में घायल बताया जा रहा है। अनियंत्रित AURA गाड़ी 35B 2524 लोहे की एक रैलिंग को तोड़ती हुई पेडस्ट्रिन की दूसरी रैलिंग में फंस गई. जिससे बड़ा हादसा […]

You May Like

Breaking News