चैलचौक-पंडोह व मंडी-बजौरा मार्गों के लिए NHAI से 21.05 करोड़ स्वीकृत

एप्पल न्यूज, शिमला

NHAI ने चैलचौक-गोहर-पंडोह और मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति किए हैं।
इसमें चैलचौक-गोहर-पंडोह के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 9.16 करोड़ रुपये तथा मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा के लिए 11.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र का आभार करते हुए कहा कि हाल ही के दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें इन राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव की आवश्यकताओं से अवगत करवाया था तथा इनके लिए पर्याप्त धनराशि की मांग उठाई थी।


उन्होंने कम समयावधि के भीतर प्रदेश हित के दृष्टिगत इन राजमार्गों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि चैलचौक-पंडोह मार्ग के बरसात के दौरान लगातार अवरुद्ध होने के कारण मंडी-बजौरा मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में केंद्र द्वारा धनराशि स्वीकृति करना स्थानीय लोगों और कुल्लू की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।  

Share from A4appleNews:

Next Post

NJHPS झाकड़ी में लक्ष्मी-पूजा के साथ हुआ श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन

Thu Oct 17 , 2024
एप्पल न्यूज, झाकड़ी एसजेवीएन एम्पलाईज़ कल्चरल कमेटी, झाकड़ी के तत्वाधान में एनजेएचपीएस ग्राऊण्ड, झाकड़ी में दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 को पूजन-परिपाटी को सायं 8 बजे लक्ष्मी पूजा, पुष्पांजलि आदि का आयोजन करके इस वर्ष श्री दुर्गा पूजा महोत्सव की समाप्ति की गई। इस विशेष अवसर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा […]

You May Like

Breaking News