IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कालका- शिमला ट्रैक पर समरहिल में रेलवे का पुल असुरक्षित, सभी ट्रैनें रद्द

एप्पल न्यूज, शिमला

राजधानी शिमला के समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा बन रहा है। इसलिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया है।

इस ट्रैक से शिमला आने और जाने वाली सभी 7 ट्रेनो को रदद कर दिया गया है। फिलहाल ट्रेक के दुरुस्त किए जाने तक ट्रेन चलने की संभावना नहीं है ।

इन दिनों शिमला में पर्यटन सीजन चरम पर है और रेलवे सेवाएं शिमला के लिए बंद होने से पर्यटन सीजन प्रभावित होगा । बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक ट्रेन के माध्यम से शिमला आते हैं।

शिमला के समरहिल की शिव बावड़ी मे बीते वर्ष बरसात के समय आई आपदा मे रेलवे ब्रिज भी ध्वस्त हुआ था। जिसके बाद इस स्थान पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए लोहे का अस्थायी पुल बनाया गया था। जिस पर अभी तक ट्रेन चल रहीं थीं।

स्थानीय पार्षद वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीते कल इस अस्थायी पुल के एक छोर पर कुछ दिक्कत नजर आने लगी जिस कारण रेलवे ने आज इस ट्रैक पर आने-जाने वालीं सभी ट्रेने रद्द करने का नोटिस लगाया है।

उन्होंने बताया कि इस स्थान पर सीमेंट के स्थाई पुल के निर्माण का काम भी जारी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"मैरिज" की है तो "Divorce" "निकाह" किया तो "तलाक", "विवाह" किया तो क्या.."."...!

Sun Jun 23 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला विवाह उपरांत जीवन साथी को छोड़ने के लिए 2 शब्दों का प्रयोग किया जाता है1-Divorce (अंग्रेजी)2-तलाक (उर्दू)कृपया हिन्दी का शब्द बताए…?? कहानी आजतक के Editor… संजय सिन्हा की लिखी है…। तब मैं… ‘जनसत्ता’ में… नौकरी करता था…। एक दिन खबर आई कि… एक आदमी ने झगड़े के […]

You May Like

Breaking News