एप्पल न्यूज, डलहौजी
गुजरात के गांधीनगर में होने वाली 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सीनियर नेशनल T-10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला और पुरुष टीमों का चयन कर लिया गया है। दोनों टीमों में 15-15 खिलाड़ी शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश T-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुराज चौहान ने बताया कि ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
🏏 नेशनल T-10 क्रिकेट टेनिस पुरुष टीम के लिए चंबा जिला के इन खिलाड़ियों का चयन हुआ :-
- परगंत ठाकुर ( जिला चंबा )
- विक्रांत ( जिला चम्बा)
- अनुज कुमार (जिला चम्बा)
- विनय कुमार ( जिला चम्बा)
- विक्रांत शर्मा (जिला चम्बा)

🏏 नेशनल T-10 क्रिकेट टेनिस महिला टीम के लिए चंबा जिला के इस खिलाड़ी का चयन हुआ :-
° रुहिनाज़ जरगर
( जिला चम्बा)
जिला चंबा के इन सभी खिलाड़ियों ने अपने इस चयन के लिए हिमालय T-10 क्रिकेट एसोसिएशन डलहौजी ( जिला चंबा ) का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।








