हिमाचल नैसर्गिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध, फिल्मों के लिए कई काफी अच्छी लोकेशेन्‍स– प्रो. बंसल

इसी वर्ष 19-20 अक्तूबर को धर्मशाला में होने जा रहा है फिल्मोत्सव

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार और नव मीडिया विभाग ने हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 19 और 20 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में होने जा रहे हिम फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल उपस्थित रहे।

  कुलपति प्रो. बंसल और हिम सिने सोसायटी के सदस्यों ने हिम फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. बंसल ने सोसायटी के सदस्यों और विभाग को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से युवाओं को एक मंच प्रदान करने की पहल काफी सराहनीय है। इससे छुपी हुई प्रतिभाएं उजागर होंगी।

हिमाचल अपने नर्सेगिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। विदेशों में भी हिमाचल की खूबसूरती का बखान होता है। यहां पर फिल्मों के निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन हैं।

विदेशों की तुलना में यहां पर काफी कम बजट में फिल्मों का निर्माण हो सकता है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस दिशा में अग्रसर हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

विवि का मीडिया विभाग काफी सक्रिय है। आने वाले समय में विभाग में कुछ फिल्म मेकिंग से संबंधित कोर्स शुरू किए जाने पर विचार चल रहा है। ताकि युवाओं को प्रशिक्षण मिल सके।

कार्यक्रम में हिम सिने सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और विषयों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में 5 लाख तक के पुरस्कार रहेंगे।

फिल्मों में फूहड़ता से अलग हिम सिने सोसायटी अच्छी फिल्म निर्माण की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में भारतीय चित्र साधना में प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाले अश्वनी को सम्मानित किया। उन्हें “नेक्सट स्पाट फोक म्यूजिक” डाक्यूमेंट्री के लिए पुरस्कार मिला था।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, प्रो. विशाल सूद, स्‍कूल के अधिष्‍ठाता डॉ. रामप्रवेश राय, पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना कटोच, निदेशक शोध प्रो. प्रदीप नायर और मीडिया विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । वहीं मंच संचालन शोधार्थी अंकुर ने किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

"नेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों के संरक्षण में चल रहा खनन", बने ठोस नीति- सुरेश

Thu Aug 8 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की हिमाचल प्रदेश में अवैद खनन को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए। जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में खनन के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है यह चिंताजनक है, कई स्थानों पर तो खनन का आवैद कारोबार […]

You May Like

Breaking News