एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार में कैबिनेट रेंक प्राप्त आई टी सलाहकार गोकुल बुटेल ने मिलने वाले सारे छोड़े वित्तीय लाभ छोड़ दी है। pradesh की वित्तीय हालत के चलते उन्होंने सारे लाभ छोड़े। अब वह 2.5 लाख रुपये मासिक की जगह सिर्फ एक रुपया मासिक वेतन लेंगे।
इस बाबत बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गोकुल बुटेल ने प्रदेश मे मिसाल कायम कर ली खासकर उस नेताओं और अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष जो सेवानिवृति के बाद भी मलाई चाटने में जुटे हैं।