एप्पल न्यूज, शिमला
आर्थिक संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के CM सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइज़र गोकुल बुटेल ने सभी वेतन -भत्ते छोड़ दिए हैं। उन्हें सरकार से सेवाओं के एवज में हर माह 2.5 लाख रुपए वेतन मिलता था साथ ही अन्य भत्ते लेकिन अब वह सिर्फ़ 1 रुपये वेतन लेंगे।
गोकुल बुटेल ने प्रदेश की खराब आर्थिक हालत के बीच एक मिसाल पेश की है। वह भी ऐसे समय में जब बड़े बड़े नेता और अधिकारी सरकारी ख़ज़ाने से मोटी रकम ऐंठने के लिए जुगत भिड़ा रहे है।
वो अधिकारी जो लाखों रुपए कमाने के बाद भी लाखों की और इच्छा रख सरकार में बैठे रहते हैं। वहीं वो राजनेता जो बिना काम के केवल पैसा लपेटने में डटे हैं।
रिएंगेजमेंट और रि एंप्लॉयमेट या फिर चेयरमैन, OSD और सलाहकार जैसे पद पाकर खजाने में चपत लगाने में डटे है। जिससे प्रदेश को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही सरकार की छवि भी खराब हो रही है।
अब देखना होगा की गोकुल बुटेल द्वारा पेश इस अनूठी मिसाल का असर ऐसे नेताओं और अधिकारी कर्मचारियों पर होती है या फिर वह अपना उल्लू साधते रहेंगे।
इस बाबत राज्यपाल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।