IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी में इंटर-प्रोजेक्ट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज़

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में झाकड़ी स्थित एनजेएचपीएस वॉलीबॉल मैदान में खेला जा रहा दो दिवसीय आंतर-प्रोजेक्ट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ।

इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की विभिन्न 4 परियोजनाओं की टीमें भाग ले रही हैं और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं ।

कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार व उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।

प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में एनजेएचपीएस की टीम ने सीएचक्यू की टीम को हराकर जीत अपने नाम की ।
दूसरे मुकाबले में आरएचपीएस की टीम ने अरूणांचल प्रोजेक्ट्स की टीम को हराकर मैच जीता ।
तीसरे मैच में आरएचपीएस की टीम ने एनजेएचपीएस की टीम को पराजित किया व दिन के आखिरी मुकाबले में सीएचक्यू की टीम ने अरूणांचल प्रोजेक्ट्स की टीम को हराकर जीत हासिल की ।

सभी प्रतियोगियों ने खेल भावना, उत्साह और टीमवर्क की अद्भुत मिसाल पेश की । इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं और साथ ही फिटनेस व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।

एनजेएचपीएस हमेशा से खेलों के महत्व को प्राथमिकता देता आया है और आगे भी ऐसे ही कर्मचारियों के लिए खेलों का आयोजन करने के लिए तत्पर रहेगा ।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में जल क्रीड़ा गतिविधियों को दिया जा रहा व्यापक प्रोत्साहन, गोविंद सागर झील में चलेगा क्रूज

Fri Sep 27 , 2024
जल आधारित गतिविधियों में हिमाचल देश के अग्रणी केन्द्र के रूप में उभर रहा है एप्पल न्यूज, शिमला/बिलासपुर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बहुआयामी तरीकेे से विस्तार प्रदान कर रही है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य राज्य में […]

You May Like

Breaking News