वन विभाग में करीब 1300 पद रिक्त, अन्य कर्मचारियों पर पड़ रहा बोझ, महासंघ ने की पदों को भरने की मांग

एप्पल न्यूज़, शिमला
वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ वन वृत शिमला की बैठक वन विश्राम गृह चक्कर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वन वृत प्रधान दिनेश शर्मा ने की।

इस बैठक में वन वृत शिमला के अंतर्गत आने वाले सभी वन मंडलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान क्षेत्रीय कर्मचारियों को डीयुटी के दौरान आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया।

साथ ही वन विभाग में विभिन्न वर्गों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों पर चिंता जताते हुए सरकार व विभाग से इन रिक्त पड़े पदों को भरने की अपील की है।

गौरतलब है कि वन विभाग में वर्तमान में 375 से अधिक पद वन रक्षक के रिक्त हैं। लगभग 500 पद वरिष्ठ वन रक्षक, 330-340 पद उप वन राजिक ( Dy.Ranger) तथा 70-80 पद वन राजिक ( Range officer) के रिक्त पड़े हैं।

जिससे एक ओर विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
इस बैठक में वन वृत महासचिव सतीश कुमार, योगेश शर्मा, दिपक शर्मा , यशवंत सिंह, अनीता, साधना,अमन शर्मा,कमल कुमार, साहिल कुमार,भीम सिंह, विजेंदर सिंह, मनोज कुमार, हिरासिंह, विक्रम सिंह,पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह- "डिजाइन एनर्जी" में NJHPS झाकड़ी ने रचा नया कीर्तिमान, एक दिन में 6612 MU बिजली उत्पादन

Mon Dec 2 , 2024
एप्पल न्यूज, झाकडी रामपुर बुशहर मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने अपने डिजाइन उर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस पावर स्टेशन ने दिनांक एक दिसम्बर, 2024 को रात्रि 8 बजकर 10 मिनट पर डिजाइन एनर्जी (6612 मि0यू0) […]

You May Like

Breaking News