एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार 22 फरवरी से हो सकता है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो इस बाबत विधानसभा सचिवालय की ओर से सरकार को प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेज दिया है।
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा का धर्मशाला शीतकालीन सत्र भी कोरोना की भेंट चढ़ गया था जबकि बीते वर्ष बजट सत्र का आधा सत्र भी कोरोना की भेंट चढ़ गया था। इस वर्ष तय 35 बैठकों का लक्ष्य भी अधूरा ही रह गया है।
अब जब कोरोना वैक्सीन भी आ गई और कोरोना वायरस की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है ऐसे में इस बार बजट सत्र को लंबा चलाए जाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं।
सूत्र बताते हैं कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही विधानसभा सचिवालय की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें 22 फरवरी से बजट सत्र को शुरू करने की बात कही गई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कैबिनेट बैठक में सत्र संचालन को लेकर चर्चा होगी जिसके बाद तारीख का ऐलान किया जाएगा। ये भी तय किया जाएगा कि सत्र के दौरान कितनी बैठकें होगी और किस तरह से संचालन किया जाएगा।