IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

नौकरी- पोस्ट कोड – 971 का परिणाम घोषित, 186 युवा “लाइनमैन” बने, देखें परिणाम

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा पोस्ट कोड 971 (लाइनमैन – अनुबंध आधार पर) के 186 पदों का अंतिम परिणाम घोषित किया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • कुल पद: 186
    • Gen(UR): 96
    • Gen(EWS): 22
    • Gen(WFF): 01
    • OBC(UR): 24
    • OBC(BPL): 03
    • SC(UR): 26
    • SC(BPL): 07
    • ST(UR): 07
  • विज्ञापन संख्या: 38-2/2022 (दिनांक 24.05.2022)
  • आवेदन प्राप्त: 26,067
  • स्वीकृत आवेदन: 22,619
  • परीक्षा तिथि: 25.09.2022
  • उपस्थित अभ्यर्थी: 19,143
  • अनुपस्थित अभ्यर्थी: 3,476

चयन प्रक्रिया:

  • लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी (1:3/1:4 अनुपात में): 738
  • दस्तावेज़ सत्यापन (25-30 नवंबर, 2022):
    • उपस्थित: 722
    • अनुपस्थित: 16
    • अस्वीकृत उम्मीदवार: 09

अब आयोग ने 186 पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जल्द ही अधिसूचना में दिए गए हैं और आयोग की ओर से उन्हें अनुशंसा की जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

जयराम ठाकुर का बड़ा आरोप, प्रोजेक्ट में किया 100 करोड़ का घोटाला, तभी बंटी 'फॉरच्यूनर और इनोवा' गाड़ियां

Fri Apr 11 , 2025
एप्पल न्यूज़चंबा/डलहौजी  चम्बा के डलहौजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर  भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है कि जब सवा सौ करोड़ की लागत का  प्रोजेक्ट ढाई सौ करोड रुपए में लगाया गया […]

You May Like

Breaking News