एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा, आनी कुल्लू
आनी के लढागी स्थित देवता काली नाग के नए मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रबार को विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथि देवताओं की गरिमामयी उपस्थिति में देव वाद्य यंत्रों की थाप और मंत्रोचरण व जयघोष के बीच कलश स्थापना व शिख फेर की रस्म के साथ संपन्न हो गई।
प्राण.प्रतिष्ठा के अंतिम दिन महाधाम का आयोजन हुआ जिसमें 8 हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
पूर्णाहुति के अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को नए मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन की बधाई दी।
देवता काली नाग फाटी बुच्छैर के कारदार रमेश ठाकुर गुलाब ठाकुर सहित सभी उपस्थित सभी मेहमानों और श्रद्धालुओं का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि काली नाग का भव्य मंदिर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने प्रतिष्ठा के सफल आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले क्षेत्र के सभी फाटी बुच्छैर की तमाम जनता रिश्तेदारों भक्तजनों महिलाओं और महिला मंडलों का आभार व्यक्त किया।
बुच्छैर क्षेत्र के निवासी एव्ं पूज कार्यक्रम संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि शुक्रबार को देवता काली नाग के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न की गई ।
प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पांच दिनों में लगभग 35 हजार लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष विजय कंबर परस राम समाजसेवी घनश्याम शर्मा प्राडी तथा राजेन्द्र सहित विभिन्न देवी देवताओं के कारकुन देवलू तथा आमजन शामिल हुए।