IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैम्पियनशिप में हिमाचल और ITBP की टीम में बराबरी का मुकाबला

एप्पल न्यूज़, काज़ा

नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए। सुबह के मेच के दौरान हल्की बर्फबारी हो रही थी। लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई। पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया।

मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई। छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की ।

उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया। इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की । लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई।

अंतिम सेक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से जर्सी नंबर 12 ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया। दर्शक इस गोल के साथ ही खुशी से झूम उठे। जर्सी नंबर 12 को गोल करने में मदद रिंगजिन डोल्मा ने की। ऐसे में हिमाचल प्रदेश और आटीबीपी का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।

इसके बाद दूसरा मैच यूटी लदाख और चंडीगढ़ के बीच में खेला गया। जिसमें लदाख ने मैच जीत लिया। जबकि अंतिम मैच तेंलगाना और दिल्ली के बीच में खेला गया। दिल्ली ने आठ गोल किए जबकि तेलगांना की टीम एक ही गोल कर पाई।

मंगलवार को विशेष तौर पर एडीएम मोहन दत शर्मा आइस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया के महासचिव हरजींद्र जिंदी , नायब तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

आईटीबीपी टीम
छेरिंग यांगजोम, देचेन स्पालजे, सुदिका बानो, लाकपा डोलमा, छेरिंग डोलकर, सोनम आंगमो, कुंजुम लामो, दिकेत छोपल, स्टाजिंन चोमरोल, टाशी पालजे, स्टानजिन आंगमो, सोनम छोडन, स्टाजिंन कुजींस, जिगमेट चेजेज और जॉनी
मेरीलिंग
हिमाचल प्रदेश टीम
त्ेजिंन डोलमा, थिनले बांग्मो, पदमा भुमकित, नंबाग लिंनजोम, तेंजिन छोडन, सोनम देचेन, नवांग, छेरिंग डोलमा, जेडेन बांग्मो, नवांग लामो, तेजिंन सेलडोन, नवांग छुकित, तेंजिन छोडन, कुंगा यांगचेन, प्रियंका ठाकुर, वशिंका रोपा, रिगजिन डोलमा और सोनम आंगमो
यूटी लदाख की टीम
नूरजहां, दोरजे डोल्मा, छवांग चुस्कित, रिंगजिन डोल्मा, पदमा चोरल, स्टेजिंन डोलकर, छेतन डोल्मा,शरव यांगस्कित, दिस्कित आंनमो, कुजिंस आंगमो, रिजंगिन यांगडोल, जिगमित आंगमो, शवीना कावसर, छेरिंग छरोल, सेमजेस डोलमा, पदमा डोलकर, टशी डोलकर, सोनम आंगमो और स्तेजिंन चोस्तो

चंडीगढ़ टीम
स्किदन आंगमो, नजमा अख्तर, तस्लीमा बतूल, समीना खातून, सहीरा बानो, स्टेजिंन मस्कित, मेफम डोलकर, छुनिंग लामो, कुंगजीम आंगमो, छवांग लाडोल, निलजा आंगमो, स्टेजिन सेल्डोन, स्टेजिन न्योडोन,यासनिया , मसीना बानो, जिगमेत, लामो छोडोन, खैरून निस्सा, सोनम छोडन और चुस्कित डोलमा शामिल रहे।।

Share from A4appleNews:

Next Post

रणधीर बोले- नेतृत्व की जंग में मुकेश दे रहे बेतुके बयान, बैठक में प्राथमिकताएँ दे रहे हैं और बैठक को ही औपचारिक बता रहे हैं

Wed Jan 19 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि वे विरोधवासी व बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के विधायक प्लानिंग की बैठकों […]

You May Like

Breaking News