राष्ट्रपति पदक, पुलिस, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा और जीवन रक्षा पदक से राज्यपाल ने अलंकृत किए 76 विजेता

जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा-भावना को समर्पित हैं ये पुरस्कारः राज्यपाल

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन शिमला में ‘अलंकरण समारोह’ में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए ”पुलिस, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा जीवन रक्षा पदक से 76 विजेताओं को अलंकृत किया है।

पुरस्कार पाने वालों में कमांडेंट जनरल होम गार्ड और सिविल डिफेंस श्रीमती सतवंत अटवाल त्रिवेदी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अतिरिक्त निदेशक सीबीआई नई दिल्ली में एन. वेणुगोपाल को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, भी शामिल हैं। वर्ष 2020 के बाद पांच साल बाद यह अलंकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा-भावना को दिया गया है, जिससे उन्होने समाज की रक्षा की है।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इनमें से कई सम्मान पाने वालों ने नशे के खिलाफ मजबूती से काम किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह सहयोग इस बुराई को खत्म करने में अन्यों में भी जोश भरेगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में पुलिस और गृह रक्षा बलों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद आप जिस प्रकार कानून-व्यवस्था बनाए रखते हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, यातायात नियंत्रण और समाज में शांति बनाए रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग, डिजिटल निगरानी, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति जैसे कदमों से पुलिस और गृह रक्षा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है।

इसके अलावा, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि किसी भी संकट की घड़ी में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर पदमश्री विद्यानंद सरैक तथा नेक राम भी उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह ओंकार शर्मा, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा, सचिव चन्द्र प्रकाश वर्मा, पुलिस, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा जीवन रक्षा विभाग के उच्च अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

"ढली से रामपुर बुशैहर" तक "फोरलेन" के लिए नितिन गडकरी से करेंगे आग्रह, PWD मंत्री ने फोरलेन पर निर्मित भाड-रंघाव टनल का किया निरीक्षण

Fri Feb 14 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा किए गए भाड-रंघाव टनल निरीक्षण का यह दौरा न केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया थी, बल्कि स्थानीय लोगों की चिंताओं को दूर करने और फोरलेन परियोजना के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का एक […]

You May Like

Breaking News