NPS कर्मचारी महासंघ UPS के खिलाफ मार्च से करेगा आंदोलन, OPS kren बहाल- प्रदीप ठाकुर

एप्पल न्यूज़, शिमला

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक आज शिमला में सम्पन्न हुई। इस बैठक में राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  • 12 हजार करोड़ की NSDL से वापसी: इस मुद्दे पर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।
  • छूटे हुए कर्मचारियों के लिए OPS बहाली: इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई प्रदीप ठाकुर ने कहा बिजली बोर्ड, जिला परिषद, तथा अन्य छूटे कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास और तेज किए जाएंगे l
  • UPS का विरोध: यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।प्रदीप ठाकुर ने कहा यूनिफाइड पेंशन के के खिलाफ विरोध जारी रहेगा l

यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की मार्च माह में जिला स्तरीय बैठकें की जाएगी ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके l

प्रदीप ठाकुर ने कहा नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ NMOPS के साथ है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में NMOPS द्वारा निर्धारित किए गए सभी कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी उनके साथ हैं।

प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पूरे देश के कर्मचारी NPS/UPS के खिलाफ है क्योंकि यह शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में नहीं है।

साथ ही यह पूंजीवादी और शोषणकारी व्यवस्था देश हित में भी नहीं है इसलिए हम पुरानी पेंशन की बहाली एवं NPS/UPS की समाप्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर nmops के साथ है और आंदोलनरत है।

प्रदेश के सभी कर्मचारियों से उम्मीद करते हैं कि इस संघर्ष की कड़ी में सभी महासंघ का साथ दें क्योंकि यह लड़ाई सबकी है l ups के विरोध में कार्यक्रम इस प्रकार है l

सांसदो को ज्ञापन
(25 फरवरी से 10 मार्च 2025)
अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों को NPS/UPS के खिलाफ ज्ञापन देना व प्रधानमंत्री के नाम पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पत्र लिखवाना।

काला दिवस एवं जिला अधिकारी को ज्ञापन
(1 अप्रैल 2025′)
NPS/UPS के खिलाफ पूरे देश मे एक साथ काला दिवस मनाना। जहा भी हो सुबह से सभी लोग बांह मे काली पट्टी बांध कर कार्य करना एवं प्रत्येक जिले मे जिला अधिकारी को मा० प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपना।

जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन
(1 मई 2025)
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर दिल्ली के जंतर- मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा भरत शर्मा ने कहा सभी साथी इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएं क्योंकि हम सब पुरानी पेंशन में है लेकिन ups तथा nps का विरोध आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके तथा केंद्रीय तथा अन्य राज्य के कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन बहाल हो सके l

महासचिव भरत शर्मा ने बताया कि इस बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है।

उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने सुझाव और विचार साझा करें ताकि हम एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकें।

ये रहे उपस्थित जिला अध्यक्ष शिमला कुशाल शर्मा, अध्यक्ष बिलासपुर राजिंदर वर्धन, अध्यक्ष मंडी लेखराज, अध्यक्ष किन्नौर वीरेंद्र जिंटू, अध्यक्ष सिरमौर सुरेन्द्र पुंडीर, संजीव शर्मा,नारायण हिमराल,विजय काधारी,मीरा शर्मा,सुनीता मेहता,कन्हैया राम सैनी, मोहन नेगी,अमर त्यागी ,नरेंद्र,किशन,धर्मेंद्र,प्रकाश,कुशल ठाकुर,मनमोहन, सुरजीत,निर्मल राज, कश्मीर सिंह,रिंकू आदि उपस्थित रहे l

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद- पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, बच्चे समेत 4 की मौत

Sun Feb 23 , 2025
एप्पल न्यूज, पंजाब पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बच्चे, एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी […]

You May Like

Breaking News