कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज का सांसद बनने के बाद पहली बार डल्हौजी पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
एप्पल न्यूज, डलहौजी चम्बा
कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज का सांसद बनने के बाद पहली बार डल्हौजी पहुंचने पर स्थानीय विधायक डी एस ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विशाल टंडन ,नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
पत्रकार वार्ता करते हुए सांसद ने कहा कि वह इस बार वह केंद्रीय बजट 2025 से देश व प्रदेश के विकास एवं आमजन को मिलने वाले लाभ से अवगत करवाने चम्बा आये है।
इस दौरान उन्होंने कहा की वह डल्हौजी में पर्यटन विकास करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं इसके लिए डल्हौजी को रेल लाइन नेटवर्क से जोड़ने के लिए उन्होंने लोकसभा में प्रस्ताव रखा है।

साथ ही रेल मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठकें करके इस मामले को कैसे आगे बढ़ाया जाए उस पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पठानकोट चंबा डल्हौजी सड़क मार्ग में ओर सुधार किया जाएगा ।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहोजी व खज्जियार को और भी विकसित करने और यहां पर रोपवे जैसे पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट लगाने के भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं ।
उन्होंने अपनी सांसद निधि से डल्हौजी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन देने की घोषणा की और तीन हाई मास्क सोलर लाईटें एनएचपीसी के माध्यम से डल्हौजी के प्रमुख तीन स्थलों पर लगाने की भी घोषणा की ।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों विशेष कर टैक्सी ऑपरेटरों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र हल के लिए टैक्सी ऑपरेटरों को आश्वस्त भी किया।