IMG-20251111-WA0010
previous arrow
next arrow

डलहौजी को रेल लाइन से जोड़ने के लिए लोकसभा में रखा प्रस्ताव, पर्यटन की दृष्टि से करेंगे विकसित- राजीव

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज का सांसद बनने के बाद  पहली बार डल्हौजी पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया  स्वागत। 

एप्पल न्यूज, डलहौजी चम्बा

कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज का सांसद बनने के बाद  पहली बार डल्हौजी पहुंचने पर स्थानीय विधायक डी एस ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विशाल टंडन ,नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।

पत्रकार वार्ता  करते हुए सांसद ने कहा कि वह इस बार वह केंद्रीय बजट 2025 से देश व प्रदेश के विकास एवं आमजन को मिलने वाले लाभ से अवगत करवाने चम्बा आये है।

इस दौरान उन्होंने कहा की वह डल्हौजी में पर्यटन विकास करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं इसके लिए डल्हौजी को रेल लाइन  नेटवर्क से जोड़ने के लिए उन्होंने लोकसभा में प्रस्ताव रखा है।

साथ ही रेल मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठकें करके इस मामले को कैसे आगे बढ़ाया जाए उस पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पठानकोट चंबा डल्हौजी सड़क मार्ग  में ओर सुधार किया जाएगा ।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि  प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहोजी व खज्जियार को और भी विकसित करने और यहां पर रोपवे जैसे पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट लगाने के भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं ।

उन्होंने अपनी सांसद निधि से डल्हौजी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन देने की घोषणा की और तीन हाई मास्क सोलर लाईटें  एनएचपीसी के माध्यम से डल्हौजी के प्रमुख तीन स्थलों पर लगाने की भी घोषणा की ।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों विशेष कर टैक्सी ऑपरेटरों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र हल के लिए टैक्सी ऑपरेटरों को आश्वस्त भी किया। 

Share from A4appleNews:

Next Post

आनी कॉलेज में हिमाचल की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते "लघु संग्रहालय" का प्राचार्य ने किया उद्घाटन

Mon Feb 24 , 2025
एप्पल न्यूज, आनी राजकीय महाविद्यालय, आनी, के प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाले एक लघु संग्रहालय का उद्घाटन किया, जिसे महाविद्यालय के समाजशास्त्रीय अन्वेषण सोसायटी द्वारा डिज़ाइन किया गया है। प्राचार्य ने इस अद्भुत् लघु संग्रहालय को तैयार करने के लिए […]

You May Like