एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के सचिव अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा ने प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा के सभा पटल पर पेश किए गए बजट की सराहना की है।
उनका कहना है कि पूरे वर्ष व उसके बाद की अवधि को ध्यान में रखते हुए वर्तमान बजट लाया गया है।
इस बजट में विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगार, कौशल प्रशिक्षण वह हर तबके के लोगों का खास ख्याल रखा गया है।

यह बजट आम लोगों की आशा के अनुकूल है और इस बजट से प्रदेश में आने वाले समय में विकास की गति तेज रफ्तार पकड़ेगी।
दीपक सुंफा ने कहा कि इस बजट से आम लोगों की आशाओं को नए पंख लगेंगे, मात्र 2 साल के कार्यकाल में ही सरकार अपनी 10 गारंटीयों में से 5 गारंटीयां पूरी कर चुकी है।
सड़कों का जाल पूरे प्रदेश में बिछ गया है, हर गांव तक सड़क पहुंचने का कार्य लोक निर्माण विभाग ने किया है, यह बजट युवाओं के हौसलों को उड़ान देगा।
यह बजट वृद्धि को लगातार प्रोत्साहित करता है, यह अमृतकाल के लिए एक समांतर मार्ग की रूपरेखा तैयार करता है जो समावेशी और भविष्य के लिए उपयुक्त है।
इससे हमारे युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों व किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा।