IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

हिमाचल में तेज़ तूफ़ान ने मचाई तबाही, पेड़ उखड़े, खंभे गिरे, स्कूल की छतें उड़ीं, बिजली गुल, फसलों और वाहनों को भारी नुकसान

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

तूफान ने हिलाया आधा हिमाचल, पेड़ उखड़े, खंभे गिरे, सड़कों पर मची तबाही

एप्पल न्यूज, शिमला/कांगड़ा/मंडी/हमीरपुर

बुधवार देर रात प्रदेश के कई हिस्सों में आए भयंकर तूफान और बारिश ने तबाही मचा दी। रात करीब नौ बजे शुरू हुआ तूफान कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, ऊना सहित प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में रौद्र रूप में नजर आया।

तेज़ हवाओं और मूसलधार बारिश के चलते पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए, और कई स्थानों पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

कांगड़ा में टूटी कारें और गिरे होर्डिंग्स
कांगड़ा शहर में तेज़ हवाओं के कारण कई बड़े होर्डिंग्स सड़कों पर आ गिरे, जिससे दो कारों को क्षति पहुंची।

कांगड़ा के पास कच्छियारी में तीन पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे यातायात करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा। स्थानीय निवासियों ने रात 11 बजे के करीब पेड़ काट कर रास्ता खोला।

धर्मशाला और ऊना भी प्रभावित
धर्मशाला के आसपास भी तूफान के कारण नुकसान की खबरें सामने आई हैं। ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर बिजली के खंभे टूटकर सड़कों पर गिर गए, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही और सड़क मार्गों पर भी जोखिम बना रहा।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के लिए राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

राजोल में तेज़ तूफ़ान से भारी नुकसान, स्कूल की छतें उड़ीं, फसलों और वाहनों को भी क्षति

बीती रात को आई तेज़ आंधी और तूफ़ान ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही मचाई।

इस भयंकर तूफ़ान के कारण राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजोल की छतें उड़ गईं जिससे विद्यालय भवन को भारी नुकसान पहुँचा है।

तूफ़ान की वजह से कई पेड़ पौधे उखड़ गए तथा खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुँचा।

स्थानीय लोगों के घरों के बाहर रखा सामान भी उड़ गया। विवाह व अन्य समारोहों के लिए लगाए गए टेंट आदि भी क्षतिग्रस्त हो गए।

45 मील निवासी अश्वनी कुमार की कार के शीशे तूफ़ानी हवा और उड़ते मलबे से टूट गए।

इस आपदा को देखते हुए राजोल (शाहपुर) निवासी चौधरी सुनील दत्त चाईना ने शिक्षा विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से माँग की है कि राजोल स्कूल भवन की मुरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए।

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में तूफ़ान से नुकसान हुआ है, वहाँ पर संबंधित विभाग मौके पर पहुँच कर प्रभावित जनता को त्वरित राहत प्रदान करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह हिमाचल- व्यवस्था परिवर्तन का नया अविष्कार, "होली मनाए प्रशासन, बिल दे सरकार"

Thu Apr 17 , 2025
रंग बरसे प्रशासन पर, आसू पोंछे सुकखू सरकार-विवेक शर्मा एप्पल न्यूज़, सोलन विवेक शर्मा भाजपा प्रवक्ता ने प्रशासन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा गत 1984 में एक पिक्चर आई थी शराबी।सुप्रसिद्ध कलाकार अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का एक डायलॉग था “मूंछें हो तो नथूलाल जैसी वरना ना हो […]

You May Like

Breaking News