IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

बिलासपुर के ग्लयाना मे बिजली के शॉटसर्किट से जली पशुशाला

एप्पल न्यूज़, घुमारवी बिलासपुर

उपमड़ल घुमारवी के तहत पड़ने वाली पंचायत घुमारवी के गांव ग्लयाना मे गत रात एक पशुशाला जलकर राख हो गई हैं । दो मंजिला यह पशुशाला तुलसी राम पिता जीत राम गाव गलयाना तहः घुमारवी जिला बिलासपुर की थी।

\"\"

गत रात्रि हर रोज की तरह पशुओं को चारा डालने के बाद परिवार वाले सोए हुए थे कि गांव के युवकों ने इस आग को देखा तो साथ लगते पड़ोसी को फोन पर सूचना दी गई कि पशुशाला मे आग लगी हुई है ।

यह आग देर रात लगभग एक बजे के करीब लगी थी तो अचानक गांव के युवा उठे तो उन्होंने गांव के लोगों को बताया तथा खुद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया है ।आग से घास तूड़ी व इमारती लकड़ी जलकर राख हो गई हैं ।

हलका पटवारी व पंचायत प्रधान ने मौका देखकर रिपोर्ट तैयार कर ली गई हैं जिसमें दो लाख रुपए का नुकसान आकां गया है । जिस व्यक्ति की पशुशाला जलकर राख हुई हैं वह भी गरीब परिवार से सबंध रखता है तथा स्थानीय प्रशासन से मांग की हर सभंव सहायता मिलनी चाहिए।

डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सब्जी मंडियों के लिए जिला कुल्लू प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

Sun Jun 21 , 2020
एप्पल न्यूज़, कुल्लू कुल्लू जिला में इस बार कोरोना संकट के बीच आरंभ हो रहे फल सीजन के मद्देनजर जिला की सभी मंडियों में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।    जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू […]

You May Like

Breaking News