एप्पल न्यूज़, घुमारवी बिलासपुर
उपमड़ल घुमारवी के तहत पड़ने वाली पंचायत घुमारवी के गांव ग्लयाना मे गत रात एक पशुशाला जलकर राख हो गई हैं । दो मंजिला यह पशुशाला तुलसी राम पिता जीत राम गाव गलयाना तहः घुमारवी जिला बिलासपुर की थी।
गत रात्रि हर रोज की तरह पशुओं को चारा डालने के बाद परिवार वाले सोए हुए थे कि गांव के युवकों ने इस आग को देखा तो साथ लगते पड़ोसी को फोन पर सूचना दी गई कि पशुशाला मे आग लगी हुई है ।
यह आग देर रात लगभग एक बजे के करीब लगी थी तो अचानक गांव के युवा उठे तो उन्होंने गांव के लोगों को बताया तथा खुद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया है ।आग से घास तूड़ी व इमारती लकड़ी जलकर राख हो गई हैं ।
हलका पटवारी व पंचायत प्रधान ने मौका देखकर रिपोर्ट तैयार कर ली गई हैं जिसमें दो लाख रुपए का नुकसान आकां गया है । जिस व्यक्ति की पशुशाला जलकर राख हुई हैं वह भी गरीब परिवार से सबंध रखता है तथा स्थानीय प्रशासन से मांग की हर सभंव सहायता मिलनी चाहिए।
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।