एप्पल न्यूज़, कुल्लू
कुल्लू जिला में इस बार कोरोना संकट के बीच आरंभ हो रहे फल सीजन के मद्देनजर जिला की सभी मंडियों में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों और निजी बगीचों में बाहर से आने वाले व्यापारियों और श्रमिकों को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी और श्रमिक आॅनलाइन या आॅफलाइन पास के लिए आवेदन करने से पहले श्रमिकों की पूरी सूची निर्धारित प्रपत्र पर एपीएमसी के सचिव को दें। इसके सत्यापन के बाद सभी आवेदकों को पास जारी किए जाएंगे।
जिला में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को सीधा बागवानी, कृषि और ठेकेदारों के कार्यस्थलों पर भेजा जा सकता है, जहां वे शारीरिक दूरी और लक्षणों की निरंतर निगरानी का पालन करते हुए तुरंत कार्य आरंभ कर सकते हैं। हालांकि, अधिक संक्रमित शहरों से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा, जिसके लिए निजी होटल या मकानों का प्रयोग किया जा सकता है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि मंडियों में सभी लोगों को मास्क, दस्ताने पहनना तथा आपसी दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन केवल लोडिंग-अनलोडिंग के समय ही सब्जी मंडियों में प्रवेश करेंगे। इससे पहले आढ़ती इन वाहनों को पूरी तरह सेनिटाइज करेंगे।
सब्जी मंडी में कोई भी अनाधिकृत वाहन पार्क नहीं होने चाहिए। सब्जी मंडी में किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं अथवा 104 नंबर पर काॅल करें। सब्जी मंडी में चिह्नित गेट से ही प्रवेश या निकासी होगी।
खांसी, बुखार के लक्षण वाले श्रमिकों, व्यापारियों, आढ़तियों, किसानों-बागवानों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मंडियों से जुड़े सभी लोग दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे तथा सभी एसडीएम व एपीएमसी के सचिव इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे।