एप्पल न्यूज़, शिमला
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण बंद हुई दिल्ली-शिमला फ्लाइट छह दिन बाद मंगलवार को फिर से शुरू हो गई।
एलायंस एयर का विमान सुबह 6:10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7:25 बजे शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचा, जिसमें 23 यात्री सवार थे। हालांकि, इसी विमान को 7:45 बजे शिमला से अमृतसर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर अमृतसर एयरपोर्ट के बंद होने की सूचना मिलने के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी।
यात्री पहले ही विमान में बैठ चुके थे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट बंद था।

इसके चलते विमान सुबह 10:30 बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। शिमला एयरपोर्ट के निदेशक धनपाल सिंह ने बताया कि विमान समय पर पहुंचा और सभी प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हुई, लेकिन अमृतसर एयरपोर्ट बंद होने के कारण अगली उड़ान संभव नहीं हो सकी।
दूसरी ओर, कांगड़ा के गगल और कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट भी खुल चुके हैं, लेकिन मंगलवार सुबह यहां से कोई उड़ान संचालित नहीं हुई।
गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह और भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार हैं, परंतु फ्लाइट शेड्यूल तय न होने के कारण उड़ानें नहीं हो पा रहीं।
गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते पांच दिन पहले सुरक्षा कारणों से इन हवाई अड्डों से उड़ानें बंद कर दी गई थीं, जो अब एयरपोर्ट खुले होने के बावजूद पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी हैं।