IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

बड़ी दुर्घटना- अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 लोग थे सवार, भारी जनहानि की आशंका

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, अहमदाबाद

गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान टेकऑफ़ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI-171, जिसमें 242 लोग सवार थे, शहर के बाहरी क्षेत्र मघानी नगर में एक रिहायशी इलाके पर गिर गई।

दुर्घटना के बाद इलाके में भीषण आग लग गई, जिससे दर्जनों मकानों को नुकसान हुआ और कई लोगों की जान चली गई।

✈️ टेकऑफ के 5 मिनट बाद हादसा

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:33 बजे उड़ान भरने के महज पांच मिनट बाद ही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर तकनीकी गड़बड़ी के कारण हवा में असंतुलित हो गया और रिहायशी इलाके में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान गिरने के बाद जबरदस्त धमाका हुआ और आग की ऊंची लपटें उठीं।

👥 सवार थे 242 यात्री और क्रू मेंबर

फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई शामिल हैं। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, कम से कम 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि दर्जनों घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। मरने वालों में कुछ स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।

🔥 आग से तबाही, राहत कार्य जारी

हादसे के बाद मघानी नगर में लगी आग से 20 से अधिक मकानों को नुकसान हुआ। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल और निजी मेडिकल संस्थानों में भर्ती कराया गया है।

🛑 पायलट ने टाली बड़ी तबाही?

जानकारी के अनुसार, क्रैश से पहले पायलट ने आखिरी समय में विमान को स्कूल भवन और पेट्रोल पंप से दूर मोड़ने का प्रयास किया, जिससे और बड़ी तबाही टल गई।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ आखिरी संपर्क में पायलट ने “तकनीकी विफलता” की बात कही थी।

🕵️ सरकारी जांच शुरू, ब्लैक बॉक्स बरामद

DGCA और AAIB की टीम ने जांच शुरू कर दी है। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और उसे विश्लेषण के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। शुरुआती जांच में ईंधन लीक या इंजन फेल्योर की आशंका जताई जा रही है।

🗣️ प्रधानमंत्री और एयर इंडिया की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और राहत कार्यों के लिए हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए।
एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर परिजनों को तत्काल सहायता मुहैया कराने की बात कही है।

हेल्पलाइन नंबर: +91-11-24621662


📰 यह हादसा न सिर्फ भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। यह अब तक की पहली ‘फुल लॉस क्रैश’ है इस मॉडल की।

Share from A4appleNews:

Next Post

राजेश धर्माणी ने विकासनगर व जाठिया देवी में वाणिज्यिक परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Thu Jun 12 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के निदेशक मंडल की 56वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने हिमुडा द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। राजेश धर्माणी ने अधिकारियों को शिमला जिले के विकासनगर और […]

You May Like

Breaking News