IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रशियन को हराकर कर यशपाल ने जीती प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप, CM ने विजेताओं को किया सम्मानित

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा: मुख्यमंत्री
एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसे युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी तथा नशा माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है, जबकि पहले ऐसे प्रतिभागियों को अनुपस्थित माना जाता था।
इस चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज यशपाल विजेता बने।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह आयोजन प्रो-बाक्सिंग संगठन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया।

चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और यह आयोजन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
चैंपियनशिप का शुभारम्भ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया और इसमें भारत और रूस के पांच-पांच पेशेवर मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।


इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा और संजय अवस्थी, शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, उप-महापौर उमा कौशल और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के पूर्व असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर के घर "ईडी की रेड", फार्मा कंपनियों से "रिश्वत" लेने से जुड़ा है "भ्रष्टाचार" का मामला

Mon Jun 23 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला/पंचकूला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार सुबह पंचकूला में हिमाचल प्रदेश के पूर्व असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन, डॉ. कोमल खन्ना और कथित फर्जी आईबी अधिकारी विनय अग्रवाल के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। ये कार्रवाई 2019 में दर्ज उस भ्रष्टाचार मामले से जुड़ी है, जिसमें फार्मा […]

You May Like

Breaking News