IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिटी लाइफ पब्लिक स्कूल ढांडा में भव्य कार्यक्रम

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

सिटी लाइफ पब्लिक स्कूल ढांडा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों से अवगत कराना था।

दिन की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भारद्वाज द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ हुई।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का प्रदर्शन किया। बच्चों ने योग के माध्यम से अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संदेश दिया।

स्कूल के शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने बच्चों को योग के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें योग के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में बच्चों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने सभी को प्रभावित किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प लिया। सिटी लाइफ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, "ऑरेंज अलर्ट" जारी, नदी-नालों में बढ़ा जलस्तर

Sun Jun 22 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमलाहिमाचल प्रदेश में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में […]

You May Like

Breaking News