एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर (हिमाचल प्रदेश)
उपमंडल रामपुर की गानवीं पंचायत के अंतर्गत मुहाल पश्गाव शुमाया क्षेत्र में रविवार देर रात अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई। जंगल से लगे इस क्षेत्र में आए तेज बहाव में एक स्थानीय पशुपालक की करीब 35 बकरियां बाढ़ में बह गईं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही देर में भारी बौछारों में बदल गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि जंगल में बंधी हुई बकरियों को संभालने तक का मौका नहीं मिला और वे तेज धारा में बह गईं।

इस हादसे में किसी मानव जीवन के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन पशुपालकों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और राजस्व विभाग को इसकी सूचना दी है। सोमवार सुबह तक प्रशासनिक टीम द्वारा नुकसान का मूल्यांकन शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन जल्द ही सर्वे की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं की पुनरावृत्ति को देखते हुए जंगलों के आसपास की जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि प्रभावित परिवार को आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत किया जाए।







