एप्पल न्यूज़, शिमला |
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के संभावित इस्तीफे की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान देते हुए संकेत दिया है कि नया प्रदेश अध्यक्ष या तो अनुसूचित जाति से होगा या फिर मंत्रिमंडल का कोई मौजूदा सदस्य।
सीएम सुक्खू ने कहा, “सभी नेताओं ने अपनी बात आलाकमान के सामने रख दी है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर भी आलाकमान से आग्रह किया है कि संगठन को मज़बूत करने के लिए अनुसूचित जाति से नेता या कोई मंत्री ही अध्यक्ष बनाया जाए।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान के साथ अध्यक्ष पद को लेकर सार्थक चर्चा हुई है और आने वाले दो महीनों में इस प्रक्रिया के पूरा होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल भी हो सकता है।
उन्होंने कहा, “हम सब एकजुट हैं और पार्टी की मजबूती के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।”
🔹 पृष्ठभूमि:
प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हाल ही में अपने बयानों से यह संकेत दिया था कि वह पद छोड़ने को तैयार हैं। इसके बाद से प्रदेश कांग्रेस में नए नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।







