IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

“तांत्रिक विद्या” के बहाने नाबालिग के साथ “दुराचार” का आरोप, पंचायत प्रधान “गिरफ्तार”

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, झाकड़ी/शिमला
शिमला ज़िले के झाकड़ी थाना क्षेत्र में एक पंचायत प्रधान पर तांत्रिक विद्या का भय दिखाकर नाबालिग से अनुचित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने अंधविश्वास और झूठे भय का सहारा लेकर उसे मानसिक रूप से डराया और झांसे में लेने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपी ने यह सब तांत्रिक विद्या का हवाला देते हुए किया।
मामला 21 सितंबर से 17 अक्तूबर के बीच का बताया जा रहा है। नाबालिग ने बताया कि आरोपी बार-बार उसे तंत्र-मंत्र की बातें बताकर भ्रमित करने की कोशिश करता था और झूठा डर दिखाता था

शिकायत पर पुलिस थाना झाकड़ी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 और पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और प्रारंभिक पूछताछ जारी है।

“पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है,” — एएसपी शिमला नवदीप सिंह।

इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से उम्मीद जताई है कि वे समाज में जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ काम करें। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से आम जनता का भरोसा टूटता है, इसलिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।

यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि अंधविश्वास और तांत्रिक विद्या के नाम पर धोखा देने वालों से सतर्क रहना आवश्यक है।
प्रशासन और समाज दोनों को मिलकर ऐसे झूठे दावों और अंधविश्वास फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बच्चों को भी यह सिखाना जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत परिजनों या पुलिस को दें।

Share from A4appleNews:

Next Post

सैंज की खाई में 200 मीटर नीचे गिरी कार, 2 दोस्तों की मौत से गांव में मातम

Wed Oct 22 , 2025
एप्पल न्यूज, कुल्लू कुल्लू जिला की सैंज घाटी में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। शरण गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी […]

You May Like

Breaking News