एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुंगा के समादेशक कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस लाइन भराड़ी, शिमला के मैस में 16 अक्तूबर 2025 को किए गए औचक निरीक्षण (मैस चेकिंग) के दौरान आटा, न्यूट्री तथा कुछ टमाटर खराब अवस्था में पाए गए।
निरीक्षण के दौरान तुरंत कार्रवाई करते हुए खराब राशन को मैस से हटाया गया और मैस मैनेजर व कुक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोटिस का उत्तर देते हुए मैस मैनेजर और कुक ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि उन्होंने यह राशन संबंधित दुकानदार से खरीदा था, परंतु बाद में जांच करने पर वह खराब निकला। इस कारण उसे मैस में उपयोग नहीं किया गया था और दुकानदार को वापस करने की योजना बनाई गई थी।

हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 अक्तूबर 2025 को त्रैमासिक मैस बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी सदस्यों को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार की घटना पहली बार संज्ञान में आई है, लेकिन भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए, इसके लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मौजूदा मैस मैनेजर और कुक को बदलकर उनकी जगह नए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
नए मैस मैनेजर ने कार्यभार संभालते ही खराब राशन को संबंधित दुकानदार को वापस कर दिया है। साथ ही, एक कुक का तबादला पहले ही कर दिया गया है और दूसरे कुक का स्थानांतरण भी स्वीकृत कर लिया गया है।
प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुंगा के समादेशक ने बताया कि विभागीय अनुशासन और खाद्य सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैस संचालन से जुड़ी सभी इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि समय-समय पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।







