एप्पल न्यूज़, नाहन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर एक बार फिर सिरमौर जिले के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की परंपरा और भगवान परशुराम व मां रेणुका की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के रेणुका मेला उद्घाटन का कार्यक्रम पहले से तय था। सिरमौर से संबंधित उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार के प्रवास कार्यक्रमों में भी यह स्पष्ट था कि वे मुख्यमंत्री के साथ रेणुका में मौजूद रहेंगे। लेकिन निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद मुख्यमंत्री रेणुका नहीं पहुँचे।

विनय गुप्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता शाम तक यह कहते रहे कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रेणुका आ रहे हैं, जबकि उन्होंने वर्चुअल माध्यम से माईनाबाग स्थित आईटीआई भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री न तो भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शामिल हुए और न ही मेले का उद्घाटन किया।
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने न केवल देव परंपरा से खिलवाड़ किया, बल्कि पूरे दिन भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला तैनात कर सरकारी खजाने को भी नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि सिरमौर के लोगों को मुख्यमंत्री के प्रवास से जिले के विकास की उम्मीदें थीं, पर दौरा रद्द करने से निराशा फैल गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि सिरमौर की जनता इस “निकम्मी सरकार” को कभी माफ नहीं करेगी।







