IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कंगना रनौत ने योग, शास्त्रीय संगीत, गीता और पुराण जैसे विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का किया आग्रह

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, मंडी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक में मंडी लोकसभा की सांसद कंगना रनौत ने अधिकारियों से विकास लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का आह्वान किया।

केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित हो रही योजनाओं में जहां कमी है इनका शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों और आम जनता को समय पर एवं वांछित लाभ मिल सके।

बैठक की गंभीरता को रेखांकित करते हुए, रनौत ने बैठक में उठाए गए बिजली, पानी और सड़क संबंधी बुनियादी ढाँचे से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए विशिष्ट निर्देश जारी किए।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन मुद्दों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने और स्थानीय समुदायों को प्रभावित करने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक तथा लघु वृतचित्र के माध्यम से प्रचार कर लोगों को प्रेरित करें ।

उन्होंने नशे की बुराई से निपटने के लिए प्रभावी रूप से कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग से योग, शास्त्रीय संगीत, गीता और पुराण जैसे विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया ताकि बच्चे अपनी पुरातन एवं पारंपरिक ज्ञान परम्परा के बारे में भी पारंगत हो सकें।

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने सांसद सहित सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि समिति के सुझावों पर पूरी निष्ठा से अमल किया जाएगा। 

 बैठक में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन,

अतिरिक्त जिला आयुक्त अश्वनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में जब नौकरी नहीं, तो फिर बीएड कर क्या करेंगे...! 2801 सीटें रह गई खाली

Tue Nov 4 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की लापरवाही और समय पर काउंसलिंग प्रक्रिया न होने के कारण इस बार बीएड पाठ्यक्रम की 2801 सीटें खाली रह गई हैं। विश्वविद्यालय पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में इन खाली सीटों से उसे करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना […]

You May Like

Breaking News