IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

30 दिसंबर को होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की अहम बैठक, 11 बजे शिमला सचिवालय में होगा मंथन

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार की आगामी मंत्रिमंडल बैठक 30 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रातः 11 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय स्थित शिखर सम्मेलन हॉल में होगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (मंत्रिमंडल) की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सरकारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की यह बैठक निर्धारित समय और स्थान पर सुनिश्चित रूप से आयोजित की जाएगी, जबकि बैठक की विस्तृत कार्यसूची (एजेंडा) बाद में पृथक रूप से जारी की जाएगी।

माना जा रहा है कि वर्ष के अंत में होने वाली इस बैठक में प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक, विकासात्मक और नीतिगत मामलों पर चर्चा हो सकती है।

मंत्रिमंडल बैठक को लेकर सचिवालय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आदेश की प्रतिलिपि समस्त प्रशासनिक सचिवों, राज्यपाल सचिवालय, हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचना एवं कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

इसके अलावा बैठक के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं, विशेषकर वाहन सुविधा और प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

राज्य सरकार के स्तर पर यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि नए वर्ष से पहले कई विभागीय प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लिए जा सकते हैं। अब सभी की निगाहें मंत्रिमंडल बैठक की कार्यसूची पर टिकी हैं, जिसके जारी होने के बाद बैठक के संभावित फैसलों की तस्वीर और स्पष्ट होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

BSMDA व HRTC की BOD में अग्निहोत्री ने की 31 मार्च तक 3% महंगाई भत्ता देने की घोषणा

Thu Dec 18 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक एचआरटीसी के कर्मचारियों के 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बक़ाया राशि का भुगतान चार किश्तों में कर दिया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों […]

You May Like

Breaking News