IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं, CM ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर माल रोड और रिज का किया भ्रमण

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई दीं

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज नव वर्ष 2026 के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि नव वर्ष प्रत्येक घर में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आएगा तथा प्रगति एवं विकास के नए सुअवसरों का सृजन होगा।


राज्यपाल ने कहा कि नव वर्ष आशाओं, सकारात्मक सोच और एक मजबूत, स्वस्थ एवं समावेशी समाज के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लेने का समय है। उन्होंने प्रदेश और राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पण और सौहार्द के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अनुशासन, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को अपनाने तथा नशा मुक्त, स्वस्थ और समृद्ध प्रदेश के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
राज्यपाल ने वर्ष 2026 में प्रदेश के निरंतर विकास और सौहार्द के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल आप सबके लिए अपार खुशियां लेकर आए तथा नव वर्ष नई आशाओं, नए संकल्पों और नई ऊर्जा का प्रसार करें।
 उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रदेश ने कई आपदाओं का सामना किया और  प्रदेश की जनता ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कई चुनौतियों का सामना किया।

यह वर्ष हमारे प्रदेश के लिए विकास और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों भरा साल रहा है। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

सरकार की चिट्टा मुक्त हिमाचल मुहिम को अपार जन समर्थन मिला है। भविष्य में भी सरकार अपने लोगों तथा प्रदेश के हितों के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी।
श्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा वैली कार्निवल, शिमला विंटर कार्निवल और डलहौजी विंटर फेस्ट जैसे आयोजनों की अभिनव पहल की। प्रदेश के इतिहास में नव वर्ष के अवसर पर शुरू की गई इन पहलों से पहली बार पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन मिला है।

इस शुरूआत से शिमला, चंबा और धर्मशाला में पर्यटकों के आवागमन में भारी वृद्धि देखी गई है जिससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने हिमाचलवासियों का आह्वान किया कि इस नए साल में सब मिलकर अपने प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आपकी सहभागिता ही हमारी असली शक्ति है।
उन्होंने कामना की कि यह नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और अपार समृद्धि लेकर आएगा।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने माल रोड और रिज का किया भ्रमण
पर्यटकों से संवाद किया, हिमाचली व्यंजन व हस्तशिल्प स्टॉलों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज नववर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला के मॉल रोड और रिज का भ्रमण किया तथा ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ शिमला में उमड़े पर्यटकों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने रिज पर लगे हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने वाले स्टॉलों का भी अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों और लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, वहीं लोगों ने उत्साहपूर्वक उनके साथ सेल्फी ली।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद -हिमाचल में नए साल का पहला हादसा, कार दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 3 की मौत

Thu Jan 1 , 2026
एप्पल न्यूज़, कुल्लूहिमाचल प्रदेश में नए साल की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे के साथ हुई है। कुल्लू जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों युवक-युवतियां कसोल में […]

You May Like

Breaking News