एप्पल न्यूज़, चंबा
चंबा–पुखरी मुख्य सड़क मार्ग पर इंडनाला के पास आज सुबह एक अत्यंत दुःखद कार हादसा हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हरि सिंह और उनकी पत्नी कमलो निवासी गाँव कुहोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान हिमाचली लोक गायक हिमगिरी के रूप में हुई है, जिनका वास्तविक नाम जगदीश सोनी है और वे कूँडी गाँव के निवासी हैं।

उन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इंडनाला के पास सड़क संकरी और घुमावदार है, जिससे यहां हादसों का खतरा बना रहता है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना पर क्षेत्रवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। घायल लोक गायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की जा रही है।







