IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

संविधान से ऊपर नहीं अधिकारी, पांवटा साहिब तहसीलदार पर गंभीर आरोप, ग्रेट खली ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में राजस्व विभाग के एक तहसीलदार पर जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को भूमिहीन करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।

इन आरोपों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके रेसलर ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्रेट खली ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पांवटा साहिब के सूरतपुर गांव में उनके पिता ने करीब 12 वर्ष पहले एक महिला से 16 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन से जुड़े सभी वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।

इसके बावजूद संबंधित तहसीलदार ने उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्ति की बताकर खली के दस्तावेजों को गलत करार दे दिया। खली का आरोप है कि इस पूरे मामले में तहसीलदार और एसडीएम की आपसी मिलीभगत है।


खली ने दावा किया कि यह मामला सिर्फ उनकी जमीन तक सीमित नहीं है, बल्कि पांवटा साहिब क्षेत्र में करीब 100 से अधिक लोग इस तरह की कार्रवाई से पीड़ित हैं।

वर्षों से जिन जमीनों पर लोग रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, उन्हीं जमीनों को एक्स पार्टी या कहीं और की बताकर लोगों को बेदखल किया जा रहा है। पीड़ितों के पास जमीन के वैध कागजात होने के बावजूद उन्हें भूमिहीन बनाया जा रहा है।
रेसलर खली ने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी खुद को संविधान से ऊपर समझ रहा है और अल्प समय में करोड़ों रुपये की संपत्ति बना चुका है, जो अपने आप में जांच का विषय है।

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस तरह की मनमानी पर रोक नहीं लगी, तो आम आदमी का प्रशासन और कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।
ग्रेट खली ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने का समय मांगा है।

खली ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के आदेश देंगे, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी अधिकारी संविधान से ऊपर नहीं है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में आम लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू, चण्डीगढ़, किन्नौर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- सुक्खू

Wed Jan 21 , 2026
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर सेवाओं का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू ज़िला के भुंतर हवाई अड्डा और किन्नौर जिला के रिकांगपिओ (आईटीबीपी हेलीपैड) के लिए रोजाना हेलीकॉप्टर उड़ानें शुरू हो गई हैं।इसके अलावा, चंडीगढ़ […]

You May Like

Breaking News