IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

विश्व के सबसे ऊंचे काज़ा आईस हाॅकी रिंक में 45 ने लिया प्रशिक्षण, तेंजिन जीते टूर्नामेंट

7

एप्पल न्यूज़, काज़ा

विश्व के सबसे ऊँचे आईस हाॅकी रिंक में पहली बार प्रशिक्षण शिविर रविवार को समाप्त हो गया है। लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में  20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आईस हाॅकी कोचिंग कैंप एंव टूनामेंट शुरू हुआ था। इस शिविर में ब्वॉयज श्रेणी में तेनजिन प्रथम, तेनजिन तंडूप दूसरे और तेनजिन योनटोन तीसरे स्थान पर रहे। जबकि गर्ल श्रेणी में रिगजिन डोल्मा प्रथम, नवांग दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही।

\"\"

समापन समारोह में डोगरा स्काउट के सीओ नितिन मुक्तल मौजूद रहें इसके अलावा उनके साथ मेजर शिव भसीन, er सी आर मीणा भी उपस्थित रहे । मुख्यातिथि ने कहा कि   20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले आईस स्केटिंग हाॅकी कोचिंग कैंप का आयोजन लदाख वूमन आईस हाॅकी फाउडेशन लेह, युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से काफी सराहनीय है।

इस शिविर में 45 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।।  हर साल इसी तरह का  प्रशिक्षण यहां के बच्चों को दिया जाएगा तो काफी अच्छा होगा। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि लदाख आईस वमून आइस हाॅकी फाउडेंशन  से आग्रह  है कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षत किया गया है।  ताकि  राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे यहां के बच्चें प्रतिनिधित्व कर सके।

इस दस दिवसीय शिविर के बार बच्चों को एंडवास कोचिंग कैंप के लिए लदाख भेजा जाएगा।। ऐसे में अगर यहां के बच्चों को आइस हाॅकी के बारे प्रशिक्षण दिया जाए तो बेहतर खिलाड़ी स्पीति से निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते है। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने ये कदम उठाया है। 50 और 30 मीटर का आईस हाॅकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है। लदाख वूमन आईस हाॅकी फाउडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया जा गया।

इस मौके पर लदाख वूमेन आईस हाॅकी फाउडेंषन की खिलाड़ी स्टाजिंग चोस्तो, रिंचन डोल्मा और टाशी डोल्कर का विशेष आभार व्यक्त किया। इस साथ ही लदाख वूमेन आईस हाॅकी फाउडेंषन के सदस्य कुंगा तंडुप और संजीवन राय का भी आभार जताया । 

 इस  मौके पर डीएफओ हरदेव नेगी, युवा सेवाएं एंव खेल विभाग से स्कालजंग, अधिशासी अभियंता सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंडल काजा  मनोज कुमार नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टाशी ज्ञाम्छो, आदि मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

वीरेंद्र बने हिमाचल के पहले आईसीसी अंपायर, अंतरराष्ट्रीय मैचों में करेंगे एम्पायरिंग

Mon Dec 30 , 2019
एप्पल न्यूज़, शिमला सूबे के हमीरपुर जिला के वीरेंद्र शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते दिखेंगे। वीरेंद्र हिमाचल के पहले अंपायर हैं, जो आईसीसी अंपायर के पैनल के लिए चयनित हुए हैं। हमीरपुर के पुरली कक्कड़ गांव में जन्मे 49 वर्षीय वीरेंद्र इस वर्ष बीसीसीआई की ओर से […]

You May Like