एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के लिए शनिवार को सुखद खबर मिली। चिकित्सकों की टीम को बड़ी कामयाबी मिली जिन्होंने 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक कर नेगेटिव कर दिया है। अब 18 पॉजिटिव मामले शेष रह गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में अब तक 954 कोरोना सेम्पल टेस्ट किए गए हैं। इनमे से 932 नेगेटिव पाए गए हैं। IGMC शिमला में नालागढ़ के 3 लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसी तरह टांडा में उपचाराधीन 3 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। जबकि 3 लोग पहले ही ठीक होकर घर भेजे जा चुके थे। ऐसे में ये डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।