एप्पल न्यूज़, शिमला
लॉक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों मे सिलसिला लगातार जारी है। मार्च माह से लेकर अब तक जिला शिमला के विभिन्न स्थानों में 2700 से ज्यादा लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं। इनमें वह छात्र -छात्राएं भी हैं जो मंगलवार को 24 सरकारी बसों से चंडीगढ़ से शिमला लौटे हैं। सरकार के आदेश पर यह वह छात्र -छात्राएं हैं जिन्हें लाने के लिए सरकार ने सरकारी बसें चंडीगढ़ भेजी थी।
चंडीगढ़ से शिमला पहुंची इन बसों का जहां शोघी बैरियर के पास सेनेटाइज किया गया वहीं बसों में सवार 606 छात्र -छात्राओं की स्वास्थय जांच की गई साथ ही 14 दिनों के होम क्वारन्टीन के लिए बाएं हाथ मे स्टैम्प लगाई गई ताकि कोई भी व्यक्ति होम लोन क्वारन्टीन से बाहर न निकले।
डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि चंडीगढ़ में जो छात्र -छात्राएं लॉक डाउन में फंसे थे उन्हें घर लाने के लिए सरकार के आदेश पर कार्य किया गया है । आज सुबह ही 24 बसें चंडीगढ़ से शिमला पहुंची है जिनका शिमला आने पर स्वागत किया गया है साथ ही शोघी बैरियर पर इनकी स्वास्थ्य जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान स्टैम्प लगाकर इन्हें 14 दिनों के होम क्वारन्टीन के लिए भेजा गया है । और इन सभी छात्र -छात्राओ से घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान इन सभी लोगों को से बीच बीच मे वीडियो कॉल के माध्यम से निगरानी की जाएगी।