शर्मा जी, एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने संजय कुंडू के डीजीपी बनते ही खाली हुए अहम पदों को भरने के साथ ही ताबड़तोड़ तबादले कर डाले। एक साथ 20 IAS अधिकारी बदल डाले। साथ ही विभागों में भी व्यापक फेरबदल किया गया। ताश के पत्तों की तरह अफसरों को फेंटने के बाद एक तेजतर्रार और एक्टिव टीम की तैनाती की गई।
अभी उम्मीद है कि और भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही जिला के डीसी भी बदले जा रहे हैं।
पढ़े पूरी अधिसूचना…..