एप्पल न्यूज़, कुल्लू
वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में कोविड-19 संक्रमण की जाॅंच के लिए किए गए सीरो-सर्वे के सभी 405 सैंपल्स की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वन मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला में सीरो-सर्वे में 405 सैंपल्स की जाॅंच में कोई भी सैंपल पाॅजीटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कुल्लू जिलावासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की है।
वन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ही संतोषजनक परिणाम सामने आए हंै। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजनैतिक दूरदर्शिता और इच्छाशक्ति से यह साबित कर दिया कि भारत की स्थिति दूसरे देशों से कई अधिक बेहतर है। प्रदेश में देश के अन्य भागों से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत या होेम क्वारन्टीन किया गया है, जिस कारण यह संक्रमण समुदायिक स्तर तक नहीं पहुंच पाया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक्टिव केस फाइडिंग अभियान से प्रदेश में इन्फलुएंजा लक्षणों तथा अन्य दीर्घकालिक बीमारियों को चिन्हित करने में मद्द मिली है।